logo

ट्रेंडिंग:

फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी, Aadhar App से होगा काम, समझिए पूरा गेम

मोदी सरकार ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इससे यूजर्स को अब आधार कार्ड की फोटो कॉपी या फिजिकल कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। अब आधार से जुड़ी जानकारियां वेरिफाई करने के लिए ये ऐप मददगार साबित होगा।

New Aadhaar app launched know how this app will work

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो क्रेडिट- Khabargaon

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इससे यूजर्स की डेटा और प्राइवेसी को बरकरार रखा जाएगा। अब लोगों आधार कार्ड की फोटो कॉपी या फिजिकल कॉपी लेकर घूमने की जरूरत भी नहीं होगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में इस नए ऐप की जानकारी दी। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह नया आधार ऐप अब वेरिफिकेशन प्रोसेस को और अधिक आसान बनाएगा।

 

मंत्री वैष्णव ने एक्स पर एक वीडिया शेयर करते हुए दिखाया कि यह नया आधार ऐप कैसे काम करता है। इसके साथ ही पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'न्यू आधार ऐप, फेस आईडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप।' इसके साथ ही नो फिजिकल कार्ड और नो फोटो कॉपी जैसे शब्द पर क्रॉस का निशान बनाया।

 

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड खो गया है तो कैसे बनवाएं नया कार्ड? जानें पूरी प्रकिया

 

क्या होगी इस ऐप की खासियत?

▪️ यूज़र्स अब अपनी मर्जी से सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

 

▪️ जैसे UPI पेमेंट में QR कोड स्कैन किया जाता है, ठीक वैसे ही आधार वेरिफिकेशन भी अब उतना ही आसान होगा।

 

▪️ अब आधार की फोटोकॉपी या स्कैन की जरूरत नहीं होगी, सब कुछ ऐप से ही हो जाएगा।

 

▪️ मोबाइल ऐप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा है, जिसके चलते सुरक्षा और बढ़ जाएगी।

 

▪️ अब होटल, दुकान या ट्रैवल चेकपॉइंट्स पर आधार की फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

 

▪️ 100 फीसदी प्रक्रिया डिजिटल है और आपकी पहचान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

 

▪️ इस ऐप से आधार कार्ड से जुड़े डेटा का दुरुपयोग या लीक होने का खतरा भी कम हो जाएगा।

 

▪️ बहुत ही कम समय में और आसान तरीके से आधार वेरिफिकेशन हो सकेगा।

 

▪️ पुराने तरीकों के मुकाबले इसमें यूजर की प्राइवेसी और ज्यादा मजबूत होगी।

 

यह भी पढ़ें- AI बना रहा फर्जी आधार-पैन कार्ड! इस तरह करें असली की पहचान

 

जो भी लोग इस नए आधार ऐप को इंस्टॉल करने की सोच रहे हैं उन्हें बता देते हैं कि यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर आया है या नहीं। इसको लेकर अभी कोई ऑफिसियल डिटेल सामने नहीं आई है, हालांकि हमनें इस ऐप के बारे में प्ले स्टोर पर चेक करने कि कोशिश की तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) की तरफ से दो ऐप नजर आए। शायद नए ऐप की टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही प्ले स्टोर पर जारी किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई शख्स आपको फोन कॉल करके नया ऐप इंस्टॉल करने को कहता तो सतर्क रहें और ऐप हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।

नया ऐप भारतीयों को कैसे लाभ पहुंचाएगा?

इस नए आधार ऐप के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को अब फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी और न ही कहीं पर फोटो कॉपी देना होगा। इसके अलावा होटल चेक-इन या फिर खरीददारी के दौरान इसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐप जल्द ही बीटा टेस्टिंग फेज से बाहर आ जाएगा और देश भर में व्यापक रूप से लागू किया जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap