logo

ट्रेंडिंग:

इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम: सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

DRDO ने शनिवार को ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का पहला सफल परीक्षण किया है। भारत के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद अहम है।

DRDO IADWS

DRDO ने IADWS का सफल परीक्षण किया है। (Photo Credit: DRDO)

भारत को जिस इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम की जरूरत दशकों से थी, वह अब जल्द ही मिल सकता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का सफल परीक्षण किया है। इस डिफेंस सिस्टम का निशाना अचूक होने वाला है। भारतीय सेना को एक अरसे से ऐसे डिफेंस सिस्टम की जरूरत रही है, जो हवाई खतरों से देश को बचा सके। 

इंटीग्रेटेज एयर डिफेंस वेपन सिस्टम में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लगीं हैं। इन मिसाइलों में कम दूरी की भी मिसाइलें शामिल हैं। यह एक लेजर वेपन है, जिसकी बेशुमार ताकत है। दुश्मन की तरफ से आने वाली मिसाइलों और छोटे ड्रोन को भी यह सिस्टम, हवा ही में मार गिरा सकता है।  

यह भी पढ़ें: DRDO ने जिस स्क्रैमजेट इंजन का टेस्ट किया, उसकी ताकत क्या है?

 

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री:-
IADWS से दुश्मन के हवाई खतरों से निपटने में मदद मिलेगी और यह देश की रक्षा पंक्ति को और मजबूत करेगा।


यह प्रणाली बेहद खास साबित होने वाली है। दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइलें और छोटे हमलों को यह आसानी से यह प्रणाली खत्म कर सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IADWS पर देश और DRDO को बधाई दी है। 


यह भी पढ़ें: अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण, चीन-PAK तक करेगी मार; जानें खासियत

DRDO ने सफलता पर क्या कहा है

DRDO ने कहा है कि दो अलग-अलग तेज स्पीड ड्रोन हवा में उड़ रहे थे। एक मल्टी कॉप्टर ड्रोन हवा में मंडरा रहा था। तीन अलग-अलग लक्ष्यों को एक साथ QRSAM, VSHORADS और एनर्जी रेजर डिफेंस के जरिए अलग-अलग हवाई दूरी में ही तबाह कर दिया गया। मिसाइल ड्रोन का पता लगाने में सभी प्रणालियों ने बेहत तरीके से काम किया। एक प्रणाली ने टार्गेट तय किया, दूसरे ने हिट किया, कंट्रोल सिस्टम ने फायरिंग की।  DRDO ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट सफल रहा है।

यह भी पढ़ें: एयर चीफ की नाराजगी! किन रक्षा प्रोजेक्ट्स में हो रही है लगातार देरी?

 

है क्या IADWS?

IADWS एक मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम है। यह हर तरह के हथियारों से सजी हुई प्रणाली है, जो किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है। इसमें क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम है, जिसे QRSAM के तौर पर जानते हैं। यह कम और मध्यम दूरी के हवाई खतरों को तबाह कर देगी। यह सिस्टम स्वदेशी तकनीक पर बना है। 

IADWS प्रणाली बेहद तेज है, जो हवाई खतरों को तत्काल तबाह कर सकने में सक्षम है। क्रूज मिसाइल और लड़ाकू विमानों पर भी यह सिस्टम काम करेगा। यह एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम की तरह ही कम दूरी के हवाई खतरों से निपट सकता है। कई ड्रोन जो पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं में तस्करी का सबब बने हैं, इस सिस्टम से उनसे निपटा जा सकता है।

यह स्वॉर्म ड्रोन हमलों से भी निपटने में सक्षम है। इसमें एक हाई-पावर लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन तकनीक भी है। यह सिस्टम, पारंपरिक मिसाइलों के बिना भी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। इसे सेंट्रलाइज्ड कमांड और कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जा सकता है। यह मिसाइल, रडार, और लेजर सिस्टम को सही तरह से संचालित करता है।

Related Topic:#DRDO#Rajnath Singh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap